जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की बैठक संपन्न

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान माह जुलाई के संदर्भ में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने माह जुलाई में संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के विषय में सम्बंधित अधिकारियों से उनके विभाग के दायित्वों और संचारी रोग के दृष्टिगत विभागीय तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली। साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया और कालाजार के आए मामलों की वर्षवार जानकारी ली। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2024 में डेंगू के 13,चिकनगुनिया के 06 और कालाजार के शून्य प्रकरण रिपोर्ट हुए थे जबकि इस वर्ष डेंगू व चिकनगुनिया के शून्य केस रहे और किसी भी प्रकरण में मरीज की मृत्यु नही हुई है। जबकि कालाजार का एक केस इस वर्ष सामने आया है,जिसमें मरीज की मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि संचारी रोग जनपद से पूर्णतः उन्मूलित हो जाएं।

जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान और दस्तक अभियान के संदर्भ में ब्लॉकस्तरीय स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति के शत-प्रतिशत सत्रों को माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी एमओआईसी से हाई ग्रेड फीवर (तीव्र ज्वर) के प्रकरणों में मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया के साथ सीबीसी और विडाल टेस्ट अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की इलाज के साथ बचाव पर सभी विभाग विशेष जोर दें,ताकि संचारी रोग के मामलों को न्यूनतम रखा जा सके। उन्होंने सभी नगर निकायों और पंचायतीराज विभाग को विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि सफाई अभियान में छोटे-बड़े स्थिर जलस्रोतों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। नालियों की भी सफाई करवाएं। साथ ही एंटीलार्वा और ब्लीचिंग पाउडर आदि का भी छिड़काव कराएं। झाड़ियों आदि की कटाई सुनिश्चित करें। उन्होंने पानी की टंकियों और टैंकरों और ट्यूबवेल आदि में क्लोरीन डोजिंग का भी निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के गृह भ्रमण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करवाएं।
विद्यालयों में बच्चों और उनके अभिभावकों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने आवासीय विद्यालयों की व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। जेई/एईएस के तहत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर साफ-सफाई व टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी और संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि किसी एक गांव में पुराने संचारी रोग के केस फिर पैदा न हों। इसके लिए आवश्यक सभी तैयारी कर उसे धरातल पर कार्यान्वित करें।

इससे पूर्व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने पीपीटी के माध्यम से सभी विभागों के दायित्वों और तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने सभी को अवगत कराया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक और दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद व डॉ राकेश कुमार,एसडीएम सदर रमेश कुमार, डीआईओएस पी.के. शर्मा,डीपीओ दुर्गेश कुमार,जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी,डीपीआरओ श्रेया मिश्रा,अधिशासी अधिकारी महराजगंज आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।