पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता अभियान की सक्रियता के लिए लोगों को किया प्रेरित

इन्द्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो प्रांजल केसरी न्यूज
महराजगंज । 24 जून 2025 को सदर नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर पुष्पलता मंगल ने आजाद नगर में स्वच्छता ब्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां के लोगों से अपील किया कि वे कूड़े को निर्धारित कूड़ेदान में डालकर स्वच्छता बनाये रखने में नगर पालिका का सहयोग करें। तत्पश्चात उन्होंने सन्तोष जनक कार्य मिलने पर सफाई कर्मचारियों के कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की। और वहां के लोगों को स्वच्छता अभियान में सक्रिय हिस्सेदारी के लिए प्रेरित किया। इसी समय नगर पालिका के कर्मचारी संदीप सहानी के घर नये मेहमान के आगमन,पुत्र रत्न के प्राप्त होने की सुखद सूचना मिलते ही उन्होंने महिला अस्पताल में पहुंच कर संदीप सहानी से कुशलक्षेम पूछने के पश्चात बधाई दिया । इस अवसर पर सभासद बृजेन्द्र पटेल,ऋषभ दूबे सफाई नायक सुरेश कन्नौजिया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।