मुख्यमंत्री ने जनपद गाज़ीपुर के विकास कार्यां व कानून-व्यवस्था की समीक्षा की
लोगों की समस्याओं का निराकरण गम्भीरतापूर्वक व संवेदनशीलता के साथ मेरिट के आधार पर किया जाए : मुख्यमंत्री

प्रांजल केसरी ब्यूरो
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गाजीपुर भ्रमण के अवसर पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यां व कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का निराकरण गम्भीरतापूर्वक व संवेदनशीलता के साथ मेरिट के आधार पर किया जाए। राजस्व वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रयास करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी वाद अधिक समय तक लम्बित न रहे। उन्होंने राजस्व वादों को मेरिट के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। गरीबों के साथ किसी भी दशा में अन्याय नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत जनपद के विशिष्ट उत्पाद जूट वॉल हैगिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को मार्केट उपलब्ध कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ सम्बन्धित अधिकारी संवाद कर उनको मिलने वाली सहायता राशि के माध्यम से पूर्ण मकान बनाना सुनिश्चित करें। सभी पात्र एवं जरूरतमंदां को विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त होना चाहिए। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ पेयजल की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित हो। पेयजल पाइपलाइन बिछाने में अनावश्यक रोड कटिंग न की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के सभी बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग आदि खरीदने हेतु अभिभावकों के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि भेज दी गयी है। सभी विद्यालयों में शिक्षक बच्चों के माता-पिता व उनके अभिभावकों से संवाद कर बच्चों के लिए यूनिफार्म,बैग आदि खरीदना सुनिश्चित करवायें। छात्रों का ड्रॉप आउट रेट शून्य होना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित समयावधि में ट्रान्सफॉर्मर बदले जाएं। विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नम्बर-1912 सक्रिय है। इस टोल फ्री नम्बर के उपयोग के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया तथा सभी निर्माण कार्यां को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर को दिसम्बर,2025 तक टी0बी0 मुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किये जाएं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों को एक-एक टी0बी0 मरीज को गोद लेकर पोषण पोटली देने की बात कही।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी जुलाई माह में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़कर सभी जनप्रतिनिधिगण अपनी सक्रिय सहभागिता से पौधरोपण करें।
मुख्यमंत्री जी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भू-माफिया, खनन माफिया, वन माफिया व अन्य अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स के साथ कार्यवाही की जाए। जनपद के टॉप-टेन अपराधियों की सूची बनाकर उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। एफ0आई0आर0 व विवेचना कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक स्तर पर गम्भीरतापूर्वक मॉनीटरिंग की जाए। पॉक्सो,महिला अपराध आदि वादों की प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को सजा दिलायी जाए। अपराधियों के मन में कानून का भय होना चाहिए। पशु तस्करी के सम्बन्ध में थानों की जबाबदेही तय की जाए। धर्मान्तरण के मामलों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। मिशन शक्ति के कार्यां को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाए। आगामी पर्व एवं त्यौहार मुहर्रम,कांवड़ यात्रा आदि परम्परागत रूप से मनाए जाएं।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,पंचायतीराज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर,स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।