फिरोजाबाद में गेम बना काल,खेलते-खेलते कुएं में गिरा मोबाइल; निकालने उतरे 3 दोस्तों की मौत,जहरीली गैस से मौत की आशंका

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
फिरोजाबादः जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,बंद पड़े एक कुएं में उतरने से तीन युवकों की मौत हो गई। दरअसल,गेम के चक्कर में एक युवक का मोबाइल कुएं में गिर गया था। जिसे निकालने के प्रयास में एक-एक कर तीनों युवक कुएं में उतरते गए लेकिन बाहर नहीं निकल सके। आशंका है कि कुएं में जहरीली गैस बनने की वजह से तीनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक,शिकोहाबाद के गांव नगला पोहपी का रहने वाला ध्रुव मंगलवार को खेत में बंद पड़े कुएं के पास खड़े होकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। ध्रुव के साथ उसके साथी अजय और चंद्रवीर थे,जो कि एक ही परिवार के है,इसी दौरान ध्रुव का मोबाइल कुएं में गिर गया। जिसे निकालने के लिए ध्रुव कुएं में उतर गया। काफी देर बाद भी जब ध्रुव बाहर नहीं निकला तो साथियों ने उसे आवाज दी। आवाज न आने पर ध्रुव की जानकारी लेने के लिए अजय कुएं में उतर गया,लेकिन अजय और ध्रुव की कोई हलचल न मिलने पर चंद्रवीर भी कुएं में उतर गया। इस तरह यह तीनों ही युवक कुएं में उतर गए और अचेत हो गए। तीनों युवकों के बाहर न निकलने पर किसी ने इनके घर वालों को मामले की जानकारी दी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के अफसर,दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
इस दौरान प्रशासन के इंतजामों की पोल खुल गयी। रेस्क्यू के लिए कुएं में उतरे दमकलकर्मी के ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस खत्म होने के कारण बीच से ही वापस बुलाना पड़ा,जिससे रेस्क्यू रुका रहा। बाद में तीनों को बाहर निकाल कर शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने बताया कि करीब साढ़े तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों की बॉडी को रिकवर कर लिया गया है. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।