ज्योत्सना पांडेय बनी अभाविप की अध्यक्ष एवं मनमोहन बने नगर मंत्री

इन्द्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो प्रांजल केसरी न्यूज
महराजगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदर नगर इकाई का पुनर्गठन जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में हुआ,जिसमें नगर की कार्यकारिणी बनाई गई। जिला प्रमुख डॉ राहुल सिंह जी ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी संगठन की केंद्र बिंदु होती है, जिससे हम वर्ष भर विद्यार्थियों के बीच छात्र हित,समाज हित एवं राष्ट्र हित के लिए कार्य करते हैं। परिषद ज्ञान,शील और एकता के मूल मंत्र को आत्मसात कर विद्यार्थियों के हित निर्माण के लिए कार्य करती है। नगर अध्यक्ष ज्योत्सना पांडे ने नगर अध्यक्ष के दायित्व के लिए संगठन को धन्यवाद अर्पित किया तथा सभी नविन दायित्व कार्यकर्ताओ को शुभकामनाएं दी। नगर उपाध्यक्ष शिक्षक चंद्रशेखर पटेल, धर्मेंद्र साहनी एवं चयनिका श्रीवास्तव,सहमंत्री मिथिलेश अग्रहरि,अंकित रौनियार,नीलम चौधरी,संजना,अखंड प्रकाश शुक्ला,एसएफडी प्रमुख डॉ गणेश पटेल और आरकेएम प्रमुख पारोमिता विश्वास,एसएफडी संयोजक अखिल प्रताप सिंह,एसएफएस संयोजक निखिल मौर्य,आरकेए संयोजक प्रभव त्रिपाठी,खेलो भारत संयोजक विभाकर शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक मंजेश मौर्य,मीडिया संयोजक सच्चिदानंद पटेल,मैडिविजन संयोजक तारकेश्वर प्रजापति,फार्मा विजन संयोजक शशांक मिश्रा तथा कार्यकारिणी सदस्यों मैं रघु,अभय शर्मा,अभिषेक शर्मा,अविनाश चौधरी को नगर का दायित्व दिया गया।
सदर नगर इकाई गठन के दौरान प्रमुख रूप से प्रांत संयोजक मयंक मणि त्रिपाठी,जिला संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव,जिला संयोजक शिवम नाथ शर्मा एवं निवर्तमान नगर मंत्री राहुल निषाद उपस्थित रहे।