पूरा विश्व मज़लूम के साथ है- अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
महराजगंज।आज दिनांक 26 जून को गुलाम खैरुलवरा खान गदोखर के आवास पर एक महान दीनी और रूहानी सभा को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी ने फरमाया के ज़ुल्म बहरहाल ज़ुल्म है चाहे जिसका जिस पर भी हो आज पूरा विश्व देख रहा है कि इसराइल पर इतने हमले हुए हैं की तिल अबीब को खंढर बना दिया गया है मगर सवाल यह पैदा होता है किसकी शुरुआत कब से हुई किसने की क्यों की क्या फिर स्त्रियों की यह गलती थी कि उन्होंने इसराइल को जमीन देकर आबाद होने का अवसर उन्हें दिया यदि उन्हें यह अवसर नहीं प्राप्त हुआ होता तो आज यह दिन फिलिस्तीनियों को नहीं देखने को मिलते पूरी दुनिया के लोग अच्छी तरह यह बात जानते हैं कि पिछले बहुत सालों से 85000 बच्चों को मौत की नींद सुलाने में नितिन याहू और उनके सहयोगियों का पूरा-पूरा हाथ था मगर पूरी दुनिया के सारे लोग तमाशा ही बने दूर से देखते रहे और आज अगर यहूदियों पर बमबारी हो रही है तो उसका कारण नितिन याहू और उसके सहयोगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही हो सकते हैं सभा में मोहल्ले और पास पड़ोस के कई लोगों ने भाग लिया गुलाम अहमद राजा खान, गुलाम अयान खान ,मौलाना अब्दुल हकीम, जमशेद खान, कुर्बान अली सर सभा में अंत तक उपस्थित रहे सलातो सलाम के बाद महफिल समाप्त की गई