शिक्षक की शौचालय में हुई मौत,क्षेत्र में शोक की लहर

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है,जहां एक शिक्षक की मृत्यु शौचालय के अंदर हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक शिक्षक की पहचान रामनिवास के रूप में हुई है,जो जूनियर हाईस्कूल सहजनवा बाबू में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्टअटैक माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
रामनिवास फुलमनहा के टोला जगदेवपुर में अपने मकान में अकेले रहते थे,जबकि उनका परिवार गोरखपुर के गजपुर में रहता है। शुक्रवार की सुबह वह शौच के लिए शौचालय गए थे,लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने खिड़की से झांककर देखा। शौचालय में रामनिवास अचेत पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने नजदीक जाकर देखा शिक्षक की मृत्यु हो चुकी थी।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के अनुसार,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक शिक्षक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके परिवार और दोस्तों में शोक की भावना है।