
संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: आज दिनांक 29 जून 2025 को सुबह लगभग 09:30 बजे राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जानकी मैरिज हॉल के सामने,गुजराती टूर एंड ट्रैवल्स के बगल में स्थित सुखा नाले में एक 5-6 माह की बच्ची रोती हुई पाई गई है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष नौतनवा व चौकी प्रभारी छोटेलाल मय हमराह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
जांच के दौरान बच्ची को सुरक्षित निकाला गया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि बच्ची का नाम गुड़िया है और वह मोतीलाल पुत्र अयोध्या साहनी,उम्र लगभग 45 वर्ष,निवासी वार्ड नंबर 8,मधुबन नगर,थाना नौतनवा,जनपद महाराजगंज की पुत्री है। मोतीलाल ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह भूलवश बच्ची को नाले में छोड़ गई थीं।
बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रतनपुर ले जाया गया,जहां चिकित्सीय जांच में वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई। थानाध्यक्ष द्वारा बच्ची के लिए कपड़े मंगवाए गए और उसे पहनाने के बाद बच्ची को उसके पिता मोतीलाल को सकुशल सौंप दिया गया। परिवार को सुनीता के मानसिक स्वास्थ्य के लिए चिकित्सीय सहायता लेने और बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी गई। पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई और सामुदायिक सहयोग से बच्ची को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपा गया।