नई दिल्लीमौसम समाचार

बिहार में बिजली गिरने से 5 की मौत गया में 6 लड़कियां वाटरफॉल में बहीं यूपी-राजस्थान समेत 12 राज्यों में आज तेज बारिश

Spread the love




सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
नई दिल्ली: बिहार के भोजपुर,बक्सर और नालंदा में बिजली गिरने से नाबालिग सहित 5 की मौत हो गई। गया के इमामगंज में लगुराही वाटरफॉल में रविवार को अचानक पानी बढ़ गया। तेज बहाव में 6 बच्चियां बह गईं। सभी बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौसम विभाग ने आज 31 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है, यहां ज्यादा बारिश की चेतावनी है। मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 17 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है।
हिमाचल में 20 जून के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। आज हिमाचल के 4 जिलों में स्कूल बंद हैं। मंडी में जूनी- ब्यास नदी उफान पर हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से 2 लोगों की मौत हुई। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के चलते चारधाम यात्रा एक दिन के लिए रोकी गई।

1 जुलाई को कैसा रहेगा देश का मौसम:
दिल्ली,उत्तर प्रदेश,राजस्थान,हरियाणा,पंजाब,चंडीगढ़ में तेज बारिश की संभावना है। यहां तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। असम,मेघालय,सिक्किम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में बहुत ज्यादा बारिश का रेड अलर्ट रहेगा। मेघालय में लैंडस्लाइड और असम में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 1-3 जुलाई तक बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है। दोनों राज्यों के कुछ जिलों में 24 घंटे में 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। केरल,कर्नाटक,तमिलनाडु,तेलंगाना जैसे तटीय राज्यों में ऑरेंज अलर्ट रह सकता है। केरल के थ्रिसुर,मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। बिहार,झारखंड,पश्चिम बंगाल,ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट जारी है। महाराष्ट्र,गुजरात,गोवा में भी बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

राजस्थान बिजली गिरने-डूबने से 4 की मौत,सिरोही में कार बही:
राजस्थान के 27 जिलों में आज भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को भी राज्य के 24 जिलों में तेज बारिश हुई। राज्य में बिजली गिरने और डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई। सिरोही के कालिंद्री थाना इलाके के नाले में कार बह गई। ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे ड्राइवर को बाहर निकाला। इधर,मानसून रविवार को पूरे राजस्थान को कवर करते हुए पाकिस्तान तक पहुंच गया।

मध्य प्रदेश 2 दिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम,पूरे प्रदेश में बारिश होगी:
मानसून के एक्टिव होने के बाद से ही मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। रविवार को 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर चला। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।

बिहार पटना समेत 38 जिलों में बारिश का अलर्ट:
बिहार में अब मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को सभी 38 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। रविवार को पटना समेत 7 जिलों में तेज बारिश हुई। कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया। वहीं,बक्सर और नालंदा में बिजली गिरने से नाबालिग सहित दो की मौत हो गई।

हरियाणा में सामान्य से 24% ज्यादा पानी बरसा:
मानसून ने रविवार को पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। इसके बाद 16 जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून 5 दिन पहले आया है। इस वजह से पिछले साल के मुकाबले अब तक 24% बारिश ज्यादा हो चुकी है। अकेले जून महीने में 29 जून तक सामान्य तौर पर 50 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन 62 मिमी बारिश हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!