Crime Newsमहराजगंजसोनौली
सोनौली पुलिस ने एक युवक के पास से तीन बोरी खाद किया बरामद

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
सोनौली: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की रोकथाम व उन पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में तथा थाना सोनौली पुलिस उ0नि0 दिलीप कुमार व का0 गुलविन्दर कुमार द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्राम श्यामकाट ईंट-भट्ठे के पास से 03 बोरी यूरिया खाद व मय गिरफ्तार शुदा एक अभियुक्त गनेश मद्धेशिया पुत्र धर्मेन्द्र मद्धेशिया निवासी ग्राम कड़जहिया थाना नौतनवा जिला महराजगंज,अन्तर्गत धारा 113 कस्टम एक्ट के अन्तर्गत थाना स्थानीय पर दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा अग्रेषित किया गया।