यज़ीद जन्नती बाप का जहन्नमी बेटा था – अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
सिद्धार्थनगर: आज दिनांक मंगलवार को कल्लू शाह चौक स्थित हाजी मोहम्मद शमीम ख़ान के आवास पर हज़रत इमाम हुसैन शाहिदे कर्बला की जीवनी पर विस्तार से सभा को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने फरमाया कि-इस धरती का सबसे बड़ा ज़लील इंसान यजी़द था। जिसने जगतगुरु हज़रत मोहम्मद के ख़ानदान के तकरीबन सभी लोगों को मैदान-ए-करबो बला में बिना खाना और पानी के शहीद कर दिया। यही कारण है कि आज यजी़द पर पूरी दुनिया लानत भेजती है और जगतगुरु हज़रत मोहम्मद के नवासे और उनके छोटे-छोटे बच्चे जो मैदाने करबो बला में शहीद हुए थे,उनको पूरी दुनिया ख़ैराजे अकी़दत पेश करती है और सभी धर्म के लिए इमाम हुसैन एक महान व्यक्ति बन गए हैं। पूरा विश्व उनको याद करता है, और उनको अपना आइडियल समझ कर उनको ख़ैराजे अकी़दत पेश करता है। सभा में मोहम्मद वसीम अकरम खान,मोहम्मद यासीन खां बरकट्ठा,हाजी मोहम्मद शमीम खां, शाहिद शेख,जमीलुद्दीन,मिस्टर समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया। अंत में अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी की दुआ पर सभा समाप्त की गई।