Uncategorized
डायट महराजगंज में नव नियुक्त ए आर पी के अभिमुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन


इन्द्रेश कुमार पटेल
सहायक ब्यूरो
प्रांजल केसरी न्यूज
महराजगंज । 30 जून 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज में डायट प्राचार्य सतेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में ,वरिष्ठ प्रवक्ता अभिजीत सिंह के संयोजन में, नोडल प्रवक्ता सुनील कुमार भारती एवं डाक्टर अरशद जमील के सुपरवीजन में नव नियुक्त ए आर पी के अभिमुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । प्राचार्य द्बारा नव नियुक्त ए आर पी को उनके कार्यों एवं दायित्वों का बोध कराया गया । कार्यशाला को डायट प्रवक्ता अर्जुन शाही , सुनील कुमार भारती, आशीष मौर्य , डाक्टर अरशद जमील, एस आर जी कृष्ण मोहन पटेल , लवकुश वर्मा एवं सत्य प्रकाश वर्मा के द्बारा संबोधित किया गया । कार्यशाला के दौरान सभी प्रवक्ता गण तथा कार्यालयी स्टाफ मौजूद रहा ।