निचलौल के ग्रामसभा मैरी में चला प्रशासन का बुलडोजर,16 लोगों से खाली कराई गई सरकारी जमीन

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
महराजगंज। जनपद महराजगंज के तहसील व ब्लॉक निचलौल तथा थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मैरी में वर्षों से सरकारी जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने दिनांक 02/07/2025 दिन बुधवार को हटवा दिया गया। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम की मौजूदगी में की गई।
ग्रामसभा मैरी में त्रिवेणी,रामसरन,झीना,अशोक,संतोष,रामबदन,विश्वनाथ,जंत्री,मिश्री, जयश्री,कतवारू,अशरफी,रामप्रीत,करीमन,बहादुर,बसंती और अशोक सहित कुल 16 लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाकर वर्षों से कब्जा किया गया था। तहसील प्रशासन ने मौके पर बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व तहसीलदार निचलौल अमित कुमार सिंह ने किया। उनके साथ ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा,नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल,लेखपाल प्रवीण,कानूनगो समेत कई राजस्वकर्मी तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सुरक्षा के लिहाज से ठूठीबारी और निचलौल थानों से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। एक विशेष मामला उस समय सामने आया जब अतिक्रमण हटाए जाने के बाद एक व्यक्ति के पास रहने के लिए वैकल्पिक जमीन नहीं थी। इस पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तहसीलदार ने तत्काल उस व्यक्ति को जमीन मुहैया कराई।
गौरतलब है कि मैरी निवासी गणेश यादव ने वर्ष 2022 से ही इस अतिक्रमण के खिलाफ संबंधित विभागों और न्यायालय में शिकायत कर रखी थी। लगातार प्रयास और न्यायालय के आदेश के बाद 2 जुलाई 2025 को प्रशासनिक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया।
कार्यवाही के दौरान उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण अमित कुमार सिंह तहसीलदार, निचलौल,महेंद्र मिश्रा थानाध्यक्ष,ठूठीबारी,पीयूष जायसवाल नायब तहसीलदार,अनुराग पांडेय उपनिरीक्षक,विक्की शाह उपनिरीक्षक,राजेश कुमार सिंह हेड कॉन्स्टेबल,पवन कुमार एवं रामजनम यादव कांस्टेबल व निचलौल एवं ठूठीबारी थानों की पुलिस टीम मौजूद रही। यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से यह संदेश देती है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।