23 ग्राम स्मैक के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु अभियान के दृष्टिगत दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस उ0नि0 शक्ति सिंह,उ0नि0 अरविन्द कुमार कुमार,का0 सतीश थाना सोनौली व एसएसबी उ0नि0 सा0 खुमिंग लीन,सहा0 उ0नि0 सा0 चमार हेमाभाई,मु0आ0सा0 बसन्ता कुमार साहू आ0सा0 कुन्दन कुमार एसएसबी 66वीं वाहिनी डण्डा हेड सोनौली की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के दौरान प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 02.07.2025 को डण्डा हेड पुल के पास से अभियुक्त शाह आलम अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी ग्राम सुकरौली टोला सिमालीपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 30 वर्ष के पास से 23 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए अभियुक्त को हिरासत पुलिस व माल को कब्जा पुलिस में लिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/2025 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया। आरोपी के ऊपर पहले से ही आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।