बृजमनगंज मे मोहर्रम की तैयारी जोरों पर: सतई में अखाड़ा जुलूस के लिए किया रूट निरीक्षण

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: मोहर्रम के पवित्र अवसर पर अखाड़ा जुलूस की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में आज सतई में अखाड़ा जुलूस के लिए बृजमनगंज पुलिस प्रशासन द्वारा रूट निरीक्षण किया गया और सभी को रूट मैप तैयार किया गया।
रूट निरीक्षण के दौरान सभी ने अखाड़ा जुलूस के रूट का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने बताया कि मोहर्रम के अवसर पर अखाड़ा जुलूस की तैयारी जोरों पर है और सभी को रूट मैप तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को मोहर्रम का त्यौहार ताजिया के साथ अखाड़ा जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की टीम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी।
अखाड़ा जुलूस में सतई के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और सभी मोहर्रम के पवित्र अवसर पर अपनी श्रद्धा और भावना के साथ जुलूस में शामिल होंगे। जुलूस के दौरान लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे और अपने श्रद्धा के अनुसार जुलूस में भाग लेंगे। मोहर्रम की तैयारी में जुटे लोगों ने बताया कि अखाड़ा जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देंगे। नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने क्षेत्र वासियों को मुहर्रम त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभासद मनोज जी,सभासद धर्मेंद्र जी,सभासद झीनक विश्वकर्मा, सभासद जीतेन्द्र कुमार,कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल सलाम,इसरार जी आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। सभी ने अखाड़ा जुलूस के रूट का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मोहर्रम के पवित्र अवसर पर अखाड़ा जुलूस की तैयारी जोरों पर है। रूट निरीक्षण और आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और स्थानीय प्रशासन की टीम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी।