बाबू पुरवा क्षेत्र में बीती रात उठा मेहंदी जुलूस हजारों से ज्यादा हुजूम था जुलूस में
थाना बाबू पुरवा के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी एसीपी बाबू पुरवा ने दलबल के साथ इतने बड़े जुलूस को शांति व्यवस्था बरकरार रखते हुए सकुशल कराने पर क्षेत्रीय जनता पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
बाबू पुरवा-कानपुर। कानपुर मोहर्रम के त्यौहार पर बाबू पुरवा क्षेत्र में पूर्व की भांति इस साल भी मोहर्रम की 7 तारीख को मेहंदी जुलूस बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया और पूरे क्षेत्र बेगम पुरवा मुंशी पुरवा आदि क्षेत्र की एक-एक गलियों में जुलूस निकाला गया ताजिया दार कमेटी के संयोजक नायब साहब ने बताया कि मोहर्रम की चांद की 7 तारीख की रात्रि मेहंदी जुलूस का कार्यक्रम पूर्व की भांति इस वर्ष भी मनाया गया जुलूस में हजारों से ज्यादा लोग मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार मोहर्रम के त्योहार में चांद की 7 तारीख को रात्रि में मेहंदी जुलूस बाबू पुरवा बेगम पुरवा मुंशी पुरवा पूरे क्षेत्र में मेहंदी जुलूस निकालने का कार्यक्रम होता है पूरी रात्रि साउंड जनरेटर से लाइट आदि का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जाता है क्षेत्र के सम्मानित और जिम्मेदार लोग कार्यक्रम में शामिल रहते हैं पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई थानों की फोर्स पीएसी मुस्तैद रहती है जिससे कोई भी समुदाय के लोगों से किसी तरह भी कानून व्यवस्था बरकरार रहे और शांति व्यवस्था के साथ कार्यक्रम हो सके इसी कारण प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहता है। मोहर्रम के 7 तारीख की रात्रि मेहंदी जुलूस का कार्यक्रम सदियों पुराना है यह कार्यक्रम बाबू पुरवा बेगम पुरवा मुंशी आदि क्षेत्रों में एक-एक गलियों में जुलूस निकाला जाता है मेहंदी जुलूस में हाथी घोड़ा ऊंट सैकड़ो की तादाद में मौजूद थे।
मेहंदी जुलूस के कार्यक्रम को इससे पूर्व में मरहूम मास्टर मोहम्मद इदरीश साहब करते चले आ रहे थे उनके इंतकाल के बाद उन्हीं के रिश्तेदार नायब साहब कार्यक्रम को अंजाम दे रहे हैं क्षेत्र के रहने वाले नूरुल सईद साहब व मोहम्मद असलम अंसारी साहब मरहूम मोहम्मद इदरीश साहब के समय होने वाले कार्यक्रम में बताया कि मेहंदी जुलूस के कार्यक्रम में लाखों रुपए खर्च करते थे और मरहूम मास्टर मोहम्मद इदरीश साहब की पत्नी बच्चे नहीं थे स्कूल चला कर अपना भरण पोषण करते थे और धार्मिक कार्य में भरपूर पैसा लगाते थे इतना ही नहीं मास्टर मोहम्मद इदरीश साहब के विषय में क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी सराहना किया उनके स्थान पर वर्तमान समय में नायब साहब बेगम पुरवा बाबू पुरवा ताजिया कमेटी के संयोजक हैं और उन्हीं की देखरेख में पुश्तैनी कार्यक्रम आज भी हो रहा है पूरे मुस्लिम क्षेत्र बाबू पुरवा बेगम पुरवा मुंशी पुरवा आदि क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत पीने का पानी की व्यवस्था जगह-जगह पर स्टॉल लगाए रहे।
हजारों से ज्यादा हुजूम होते हुए अभी बाबू पुरवा इंस्पेक्टर श्री अरुण कुमार द्विवेदी एसीपी बाबू पुरवा ने अपने दल बल के साथ बहुत ही शांति व्यवस्था बरकरार रखते हुए कार्यक्रम को सफल किया। जिसकी सराहना सभी क्षेत्रवासियों ने किया
कार्यक्रम के संयोजक नायाब असलम अंसारी नूरुल सईद मिस्टर सहित अन्य लोग शामिल रहे।