पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में स्कूल चलो अभियान की निकाली गयी रैली
डोर टू डोर सम्पर्क कर शत प्रतिशत नामांकन पर दिया गया जोर

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज। ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने पर नई ऊर्जा के साथ शिक्षक परिषदीय स्कूलों को संवारने में जुट गये हैं । बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने,नामांकन बढाने और बेटा बेटी की शिक्षा में भेदभाव को दूर कर अभिभावकों को जागरुक करने के लिए स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया।क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में घोष बैंण्ड बाजे और गगनभेदी नारों के साथ नौनिहालों ने उत्साह के साथ रैली में शामिल हुए।
शैक्षिक सत्र 25-26 में ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैम्प लगाकर बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से लर्निग स्कील को बढाने का अनूठा प्रयास किया गया,इसके बाद 16 जून को स्कूल के ताले खोल शिक्षक रजिस्टर मेंटेन कर शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ करते रहे। डेढ माह के बाद स्कूल खुले तो नौनिहालों की चहल पहल से प्रांगण खिल उठे। स्कूल चलो रैली अभियान के तहत पनियरा विकास खंड के जड़ार में पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जड़ार द्वारा संयुक्त रुप से गांव में रैली निकाली गयी। बच्चे हाथों में तख्तियां लिए शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए बेटा बेटी को पढाने के लिए प्रेरित करते रहे। बेटा बेटी एक समान शिक्षा पर है सबका अधिकार,बेटा बेटी पढ़ाएंगे शिक्षा की ज्योति जलाएंगे,पढी लिखी लड़की,रोशनी है घर की आदि नारे लगाते हुए बच्चे रैली में शामिल हुए, शिक्षक अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन कराने व बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए जागरुक करते दिखे। स्कूल में नये बच्चे गतिविधि मे लीन होकर शिक्षा से जुटते दिखे और प्रसन्न चित नजर आए। रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल,शिक्षक राहुल कुमार पटेल अविनाश कुमार चौधरी,संदीप कुमार शर्मा,अखिलेश कुमार,बबिता साहनी शम्स तबरेज,गायत्री देवी,लालती क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बैजनाथ पटेल विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सरिता देवी भी रैली में सम्मिलित रहे।