निचलौल पुलिस द्वारा दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित/वारंटीयो की गिरफ्तारी के तहत थाना निचलौल द्वारा टीम गठित किया गया था। गठित टीम के उ0नि0 भरतराम मिश्र मय हमराह का0 राकेश यादव तथा का0 धर्मवीर चौहान द्वारा एनबीडब्लू मु0नं0 315/16 धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र अशोक केडिया निवासी मारवाड़ी वार्ड न0 2 थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र करीब 23 वर्ष व दूसरी गठित टीम के उ0नि0 नन्दलाल यादव तथा उ0नि0 सोनदेव यादव द्वारा मु0नं0 875/25 धारा 115(2),352,351(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त बलिकर पुत्र विरेन्द्र निवासी ढेकावे पारगपुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र करीब 25 वर्ष की तलाश व बाउम्मीद गिरफ्तारी करने हेतु उपरोक्तगण के घर पर दबिश दी गयी जिनको वारण्ट के संबंध मे बता कर आज दिनांक 08.07.25 को उनके घर ग्राम क्रमशः कस्बा निचलौल,ढेकावे परागुपर से गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये वारंटी आशीष कुमार व बलिकर उपरोक्त को आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा गया।