नौतनवां पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई,चेकिंग के दौरान अवैध नशीली दवाएं बरामद,शातिर तस्कर गिरफ्तार

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नौतनवा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति,अवैध तस्करी मादक पदार्थों की चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 10.07.2025 को डण्डा नदी पुल एसएसबी रोड से अभियुक्त श्यामदेव गुप्ता उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र विद्या गुप्ता निवासी सिरौली,थाना निचलौल,जनपद महराजगंज के कब्जे से प्रतिबन्धित नशीले इन्जेक्शन ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन आईपी 245 एम्पुल,सेरेजैक डायजेपाम इंजेक्शन आईपी
245 एम्पुल,एबॉटप्रोमेथाज़िन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन कुल 735 एम्पुल,प्रॉक्सीको स्पास नीले रंग का 05 कैप्सूल तथा जामा तलाशी से दो एण्ड्रायड मोबाइल फोन व कुल 810 रुपया बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 112/2025 धारा-8/21/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पुर्ण करते हुए न्यायालय जनपद महराजगंज रवाना किया गया। शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नौतनवां पुरुषोत्तम राव उ0नि0 छोटेलाल,हे0का दीपक यादव,का0 हदयराम यादव,का0 प्रवेश यादव,का0मनीष यादव,का0 महेश कुमार व 66वीं वाहिनी एसएसबी टीम में उ0नि0 रामाकान्त,का0 विवेक,का0 सीएम तालेकर,का0 रंजन कुमार चौधरी व का0 अजय प्रताप सिंह मौजूद रहे।