पुलिस व एसएसबी की टीम ने दो तस्करों से पांच बोरी खाद और दो बाईक किया बरामद

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध तस्करी रोकथाम अभियान के तहत दिनांक 10.07.2025 को समय 12.30 बजे दौरान अभियान रोकथाम अवैध तस्करी के तहत बहद ग्राम कनरी भारत-नेपाल सीमा पिलर सं0 509/01 से दो अभियुक्त संतोष रौनियार पुत्र राजेश रौनियार निवासी बरगदवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज उम्र 28 वर्ष के पास 02 बोरी डीएपी व मोटरसाईकिल UP56R/2353 डिस्कवर व हृदेश यादव पुत्र बेचन यादव निवासी बैरवा थाना परासी जनपद नवलपरासी राष्ट्र नेपाल 20 वर्ष के पास से तीन बोरी यूरिया व मोटरसाईकिल UP56H7965 स्पेलेन्डर बरामद हुआ जो इनके द्वारा नेपाल ले जाया जा रहा था,जिन्हे हम पुलिस वालों व एसएसबी टीम के साथ चेकिंग के दौरान उक्त दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/25 धारा 110 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रवीन्द्र नरायण मिश्र,हे0का0 अतीक अहमद,का0 पवन कुमार एसएसबी टीम में स0उ0नि0 पाबू सिंह महेचा,सीटी/जीडी राजू सिंह व सीटी/जीडी संदीप कुमार तिवारी मौजूद रहें।