प्रयागराज / वाराणसी
संस्कार केंद्र का जनपदीय बैठक सरस्वती विद्या निकेतन कटघर में सम्पन्न

प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
प्रयागराज: आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को सरस्वती विद्या निकेतन कटघर प्रयागराज में जनपदीय बैठक में राघव कुमार सह सेवा संयोजक विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र साथ में कमलाकर त्रिपाठी प्रदेश सेवा प्रमुख काशी प्रदेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन किया,कमलेश प्रधानाचार्य,एवं जिला सेवा प्रमुख परिचय एवं स्वागत किया।
राघव कुमार ने संस्कार केंद्र कहा कहा प्रारम्भ हुआ है। संस्कार केंद्र पूरी बस्ती/गाँव का है मात्र 10 या 5 परिवार का नहीं है। इसलिए हमारा संपर्क पूरे गाँव एव घर-घर करना है।
