व्यापारी साहस दिवस के रूप मे मनाया जायेगा नन्द गोपाल नन्दी का पुनर्जन्म प्राप्ति जन्मोत्सव

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो प्रांजल केसरी न्यूज़
महराजगंज- व्यापारी साहस दिवस के रूप मे मनाया जायेगा नन्द गोपाल नन्दी का पुनर्जन्म प्राप्ति आज दिनांक 10/07/25 को एक आवश्यक बैठक मऊपाकड़ व्यापार मण्डल/वैश्य कार्यालय मऊपाकड़ महाराजगंज हुई।बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि व्यापारियों एवं उद्यमियों के हर सुख दुःख मे सदैव खड़े रहने वाले वैश्य समाज की सशक्त आवाज एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व मे सुबे के औद्योगिक परिवेश को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उ प्र के औद्योगिक विकास मंत्री पुर्नप्राप्ति जन्मोत्सव 12 जुलाई दिन शनिवार को पूरे प्रदेश मे व्यापारिक साहस दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है ।
इसी क्रम मे महाराजगंज मे मंत्री के समर्थक व्यापारी एवं उद्यमी नहर कालोनी स्टेट बैंक के बगल मे शिवमन्दिर कालोनी मे 10:00 बजे रूद्राभिषेक,पूजन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमे बड़ी संख्या में व्यापारी उद्यमी एवं कार्यकर्ता समर्थक सम्मिलित होकर मंत्री के दीर्घायु की कामना करें। इस बैठक मे आयोजन मण्डल के सदस्य गण पशुपतिनाथ गुप्ता,फूलचन्द अग्रवाल,लालजी गुप्ता,राम सेवक साहू,रामप्रीत गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता,रविन्द्र अग्रहरि,दयाशंकर रौनियार,मोहन जायसवाल,बृजेश गुप्ता, बनारसी मदेशिया,राजेश अग्रहरि,बेचन गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे