पत्रकार के बेटे के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना बदलने की मांग को लेकर पत्रकार की बहू महिला पत्रकार के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई की मांग की

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
कानपुर: पत्रकार के बेटे के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना बदलने की मांग को लेकर पत्रकार की बहू महिला पत्रकार के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दे बाबू पुरवा के रहने वाले पत्रकार हामिद हुसैन के बेटे आकिल हुसैन के खिलाफ चौकी इंचार्ज बाबू पुरवा दीपक कुमार चौधरी ने विपक्षी से साठ गांठ करके रंजिशन झूठा मुकदमा लिखवा दिया।
चौकी इंचार्ज बाबू ने विपक्षी मोहम्मद वसीम उर्फ राजू मकान नंबर 131/222 बेगम पुरवा से जो तहरीर लेकर मुकदमा अपराध संख्या 0226/25 धारा 352/351 (3) दर्ज किया घटना का समय दोपहर 3:00 बजे दिखाया गया है जबकि उसे समय पीड़ित आकिल हुसैन अपने बड़े पापा (ताऊ) के घर मकान नंबर 237 रेल बाजार में 2:55 से 3:30 बजे तक सीसीटीवी फुटेज में मौजूद था परंतु जानबूझकर चौकी इंचार्ज बाबू पुरवा ने पत्रकार के बेटे को झूठे मुकदमे में फंसा दिया।

आज पत्रकार हामिद हुसैन की बहु सबरीन बानो महिला पत्रकार बबीता वर्मा जिला प्रचार मंत्री नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के साथ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए उपरोक्त मुकदमे की विवेचना अन्य सर्कल के थाने के विवेचक से करने की मांग की जिस पर पुलिस कमिश्नर महोदय निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।