नवागत थानाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने सख़्त कार्रवाई और जनता से संवाद का दिया भरोसा

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: चौक थाने पर नये थानाध्यक्ष के रूप में बरगदवा थाने पर तैनात रहे ओमप्रकाश गुप्ता ने शनिवार की देर शाम को कार्यभार ग्रहण किया। उनकी तैनाती से स्थानीय लोगों में काफ़ी उम्मीदें जगी हैं। ओमप्रकाश गुप्ता कड़े अनुशासन और बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध और अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि जनता से बेहतर संवाद और समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए चौक थाने में एक शिकायत निवारण शिविर भी नियमित रूप से लगाया जाएगा,ताकि हर वर्ग के लोग बेहिचक अपनी बात पुलिस तक पहुंचा सकें।
ओम प्रकाश गुप्ता के आने से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना और पुलिस पर भरोसा और मजबूत होने की उम्मीद है। उन्होंने ने रविवार को चौक थाना में तैनात समस्त विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कर जिम्मेदारी से अपनी अपनी ड्यूटी का बेखूबी निर्वहन करने को कहा।