शहर के चार होनहारो को डस लिया सड़क दुर्घटना रूपी तक्षक

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जनपद से बाबा धाम के लिए एक ही गाडी़ मे सवार होकर छ मित्र बाबाधाम गये थे वापस आते समय कुशीनगर जनपद के थाना पटहरेवा क्षेत्र के बगहीकुटी के पास एनएच 28 पर आर्टिका कार व ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर से कार मे सवार छ: लोग मनोज सिंह,सुजीत जायसवाल,रामकरन गुप्ता व कैलाश मणि त्रिपाठी को सड़क दुर्घना रूपी तक्षक ने उस समय डस लिया जब ये सब वापस अपने घर को आ रहे थे चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गयी और राजेश शर्मा पुत्र कृष्ण चन्द शर्मा (चालक),व सुशान्त शर्मा गंभीर रूप से घायल है घायलों का उपचार चल रहा है और मनोज सिंह रामकरन गुप्ता सुजीत जायसवाल और कैलाश मणि त्रिपाठी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

कार चालक राजेश शर्मा ने बताया कि कल रात्रि 10 बजे झारखण्ड देव घर से वापस घर को आ रहे थे,लगातार गाडी चला रहा था,आज सुबह झपकी आ जाने के कारण कार पीछे से ट्रैक्ट्रर ट्राली में जाकर टकरा गया।जिससे दुर्घटना के कारण कार में सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग घायल हो गये। घायलों का समुचित ईलाज कराया जा रहा है। सभी मृतक सिध्दार्थनगर के रहने वाले है।