नौतनवां पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा नशीले पदार्थो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी नौतनवां कुशल पर्यवेक्षण में थाना नौतनवा पुलिस व आबकारी टीम द्वारा दिनांक 15.07.2025 को समय 10.40 व 11.50 बजे घटनास्थल वार्ड नं0 14 गौतमबुद्ध नगर से मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना में छापामारी के दौरान 03 झोलो में 60 पौवा जूही ब्रान्ड अवैध नेपाली शराब व 30 ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब बंटी बबली अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र स्व0 सीताराम उम्र करीब 65 वर्ष व अभियुक्ता वीरांगना देवी पत्नी स्व0 प्रभुदयाल जायसवाल उम्र करीब 50 वर्ष निवासीगण वार्ड नं0 14 गौतमबुद्धनगर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-115/2025,116/2025 धारा-60(1)/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया। शराब के साथ गिरफ्तार/बरामद करने वाले आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द,प्रधान आबकारी सिपाही उदय कुमार,सिपाही रामसुरत चौरसिया,सिपाही अभिषेक यादव,महिला सिपाही कुमारी पुजा आबकारी क्षेत्र चतुर्थ थाना नौतनवा और का0 लक्ष्मीशंकर यादव व का0 हिमांशु सिंह थाना नौतनवा रहें।