डीएम द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों के प्रगति की गई समीक्षा

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों के प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सड़क अनुरक्षण में डी ग्रेड मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खाद को सख्त निर्देश देते हुए योजना में सुधार हेतु निर्देशित किया। कहा कि पर्यवेक्षणीय शिथिलता के कारण जनपद के प्रदर्शन पर विपरीत प्रभाव को कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने पीएम सूर्यघर में अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त किया और वरिष्ठ सहायक को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। जिला विकास अधिकारी को पीएम सूर्यघर स्थापना को सभी बीडीओ के साथ समन्वय करते को लक्ष्य के अनुरूप बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भी अपनी प्रगति सुधारने हेतु निर्देशित किया। कहा कि जिन विभागों की प्रगति विगत माह की तुलना में खराब रही है,सम्बन्धित अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए योजना प्रगति को सुधारें। फैमिली आईडी की समीक्षा के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं,उनके फैमिली आईडी का निर्माण कराकर फैमिली आईडी धारक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। जिलाधिकारी ने आशा,शिक्षा मित्र,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,सहायिकाओं,अनुदेशकों की फैमिली आईडी बनवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा कर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें। सभी लोग ध्यान दें कि योजनाएं धरातल पर लोगों तक पहुंचें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र,सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला,डीडीओ बी.एन.कन्नौजिया,परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।