पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में थाना निचलौल पुलिस की देखरेख में एसएसबी उ0नि0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह,आरक्षी/सा० सुशील कुमार दुबे और आरक्षी/सा० शाहिल कुमार (एसएसबी 22वी वाहिनी झूलनीपुर द्वारा मु0अ0सं0 192/2025 धारा 318(2)/319(2)/336(2)/336(3)/61 (2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण साकिर अली खान पुत्र अब्दुल अनवर खान ग्राम लक्ष्मीपुर थाना खोड़ारी जनपद गोण्डा उम्र करीब 40 वर्ष और अबरार पुत्र दोष मोहम्मद निवासी हरपुर टोला निबियहवा थाना बरगदवां जनपद महराजगंज उम्र करीब 57 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल गले की चैन (सोना जैसा प्रतीत होता हुआ परन्तु नकली) 01 नग,अंगूठी (सोना जैसा प्रतीत होता हुआ परन्तु नकली) 05 नग,ब्रेसलेट (सोना जैसा प्रतीत होता हुआ परन्तु नकली) 01 नग,बिस्किट (सोना जैसा प्रतीत होता हुआ परन्तु नकली बडा साइज) 04 नग बिस्किट (सोना जैसा प्रतीत होता हुआ परन्तु नकली छोटा साइज) 01 नग व एक फर्जी पैनकार्ड तथा दो मोबाइल कम्पनी सैमसंग का मोबाईल जिसका आईएमईआई नंo 356722/38/8148105 व रेडमी मोबाईल जिसका आईएमईआई नंo 866645061909896 के साथ झूलनीपुर लाईन नं0 01 से थाना परिसर में लाया गया था,जिन्हे उ0नि0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज दिनांक 16.07.2025 को 14.40 बजे थाना परिसर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।