महराजगंज
पालिका अध्यक्ष ने किया शास्त्री नगर में स्थित निर्माणाधीन आरसीसी रोड का निरीक्षण

इंद्रेश कुमार पटेल प्रांजल केसरी न्यूज़
महराजगंज: आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने शास्त्री नगर स्थित पायनियर स्कूल के बगल में समस्या को समझा और समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रोस्टर के अनुसार गांधी नगर वार्ड में नाली की सफाई,घास कटिंग,एंटी लार्वा छिड़काव एवं चूना छिड़काव जैसे कार्य कराए गए। इस अवसर पर सफाई नायक इंद्राशन,कार्यालय सहायक संदीप सहानी,ऋषभ दुबे, संजय निषाद,सफाई नायक मानिकचंद,प्रदीप कुमार,आदिल रज़ा,दुर्गेश खरबार,प्रीति सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।