कोर्ट के आदेश प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,नौ अवैध मकानों को किया ध्वस्त

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: जिले के सदर क्षेत्र अंतर्गत अमरुतियां खास,वार्ड नंबर 4 में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल नौ अवैध मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई कोर्ट के बेदखली आदेश के अनुपालन में की गई। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक टीम के साथ महराजगंज और घुघली थानों की पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर मौजूद रही। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी और विवेक श्रीवास्तव भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने पूरी कार्रवाई की निगरानी की। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले कब्जाधारियों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था,लेकिन निर्धारित समय में कब्जा खाली नहीं किया गया। कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई, किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी,लेकिन प्रशासनिक सख्ती के चलते कानून-व्यवस्था बनी रही। बताया जा रहा है कि अमरुतियां खास क्षेत्र में काफी समय से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध कब्जों पर ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।