महराजगंज

डीएम ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संदर्भ में कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के साथ की बैठक

Spread the love



उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज:जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज जनपद में किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने,ओवर रेटिंग,अवैध खाद भंडारण,उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग को रोकने के संदर्भ में कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने एआर कोऑपरेटिव से खाद की उपलब्धता की जानकारी ली।
एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि जनपद में 1900 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि एचयूआरएल की 491 मीट्रिक टन की रैक कल प्राप्त हुई थी,जिसे 27 समितियों पर प्रेषित किया गया। आज पुनः यारा की 530 मीट्रिक टन यूरिया की रैक प्राप्त हो रही है,जिसे 29 समितियों को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कृभको की 1300 मीट्रिक टन यूरिया की रैक कल जनपद को प्राप्त होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि खाद का प्रेषण समितियों को इस प्रकार करें कि किसी भी समिति पर खाद की उपलब्धता शून्य न होने पाए। समितियों पर पारदर्शी तरीके से उर्वरक वितरण सुनिश्चित करें। यदि कहीं भीड़ ज्यादा है,तो नजदीकी थाने से सम्पर्क कर पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में खाद वितरण कराए। कहा कि उर्वरक के साथ कोई अन्य उत्पाद न दिया जाए।
जिलाधिकारी ने निजी उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि दुकानें समय से खोलें और उचित दर पर उर्वरक बिक्री करें। उन्होंने कहा कि जिन उर्वरक विक्रेताओं के पॉस मशीन में उर्वरक का स्टॉक ज्यादा दिख रहा,उनकी जांच कर स्टॉक का सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि उर्वरक की बिक्री नियमानुसार हो सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!