Crime Newsघुघलीमहराजगंज

पोस्ट ऑफिस के एजेंट में कई लोगों के लाखों रूपये ऐंठ हुआ फरार,मुकदमा दर्ज

Spread the love

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के 27 पीड़ित लोगों ने सोमवार को थानाध्यक्ष को एक शिकायती पत्र सौंपा है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से लोगों ने कहा कि एक शख्स ने खुद को पोस्ट आफिस घुघली का एजेंट बताया और उसने लाखों रूपए ऐंठ लिए। पासबुक भी एजेंट अपने पास रखता है। आरोप है कि एजेंट कथित एजेंट कई लोगों के लाखों रूपये लेकर फरार हो गया।
पोस्ट आफिस पर पता करने पर पता चला कि पीड़ितों के खाते में पैसे जमा नहीं किए गए हैं। इसको लेकर एजेंट के घर के चक्कर भी लगा रहे हैं कि घर पर भी उसका पता नहीं चल पा रहा है। एजेंट के घर वाले भी कुछ नहीं बता रहे हैं। पीड़ितों ने एसओ से जल्द एजेंट को तलाश कर रूपए वापस कराने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक जायसवाल पुत्र शिवनाथ जायसवाल निवासी वार्ड नंबर छह नगर पंचायत घुघली ने बताया कि एजेंट धनराज गौड पुत्र श्रीकांत निवासी मुंडेरी चौबे थाना कोठीभार ने हम सभी लोगों की पोस्ट आफिस घुघली में आरडी की है।
इस एजेंट के साथ मरजीना खातून पत्नी इस्माइल अंसारी निवासी वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत घुघली तथा दिनेश यादव पुत्र महातम यादव निवासी मुंडेरी चौबे थाना कोठीभार भी कार्य करते थे। इन लोगों ने चार वर्ष में हमसे कुल 5 लाख 49 हजार रूपए पोस्ट आफिस में जमा करने के लिए लिए थे। पासबुक भी यह लोग अपने पास रखते थे। पूछने पर पासबुक भी दिखाते थे। पासबुक पर रकम चढ़ाई गई और पोस्ट आफिस की मोहर देखकर हम लोगों को विश्वास हो जाता था। काफी दिनों तक यह लोग नहीं आए तो मैंने इसकी पूछताछ पोस्ट आफिस पर की। पता चला कि खाते में पैसे ही जमा नहीं हैं। यह सुनकर हम लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
थाना घुघली पर दिए शिकायती पत्र में विभिन्न लोगों ने अपने रूपए लेकर एजेंट के फरार होने की शिकायत की है। बता दें कि घुघली बाजार के रोहित गौड से लगभग 2 लाख 16 हजार रूपए,विवेक गुप्ता से नौ लाख रूपए,अफजल से सात लाख रूपए,श्रीराम गुप्ता से 1 लाख 27 हजार रूपए,अविनाश कन्नौजिया से 2 लाख 16 हजार रूपए,कुलदीप से 60 हजार,मनोज पासवान से 10 लाख,अजय मद्धेशिया से 1 लाख 80 हजार, महेंद्रनाथ चौबे से 2 लाख पचास हजार, रामनरायन जायसवाल से 54 हजार,कृष्ण मोहन से 3 लाख 24 हजार,बृजनरायन से 90 हजार रूपए लेकर एजेंट धनराज गौड चंपत हो गया है। यही नहीं इसके अलावा राकेश मद्धेशिया से 2 लाख 90 हजार,मनोहर गुप्ता से 10 हजार,अभय पांडेय से 87 हजार,दिलबहादुर से 9 हजार,अमन से 1 लाख,मोहन जायसवाल से 4 लाख 32 हजार,पल्टू से 2 लाख 50 हजार,वीरेंद्र से 30 हजार,यशोदा से 24 हजार, अच्छेलाल वर्मा से 1 लाख 15 हजार,श्रीकिशुन से 45 हजार,रब्बुल से 1 लाख,नगीना से 9 हजार राजू गुप्ता से 2 लाख 20 हजार,बजरंगी लाल जायसवाल से 1 लाख 5 हजार,निजामुददीन से 1 लाख 8 हजार,रवि कुमार से 24 हजार,सुशील कुमार से 15 हजार,सुग्रीव प्रसाद से 43500 रूपए,राजेश कुमार पटेल से 60 हजार,हेमंत कुमार पटेल से 60 हजार,पिंटू जायसवाल से 1 लाख,मनोज जायसवाल से 14 लाख,मुरलीधर गौड से 2 लाख 50 हजार रूपए,सत्यम से 1 लाख 5 हजार रूपए लेकर एजेंट फरार है।
उक्त लोगों ने बताया कि सभी रूपए पोस्ट आफिस में जमा कराने के नाम पर लिए गए हैं। एजेंट पासबुक दिखाता था जिस पर डाकखाना की मोहर भी लगी रहती थी। लेकिन पासबुक हम लोगों को नहीं देता था। एजेंट धनराज से उसके मोबाइल नंबर 6392350091 पर संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं हो रहा है। घर जाने पर वह मिलता नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष घुघली रामचरन सरोज ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। इस प्रकरण के लिए टीम गठित कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही एजेंट पुलिस शिकंजे में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!