सिद्धार्थनगर
योग की ऊत्तर योग मुद्रा शोहरतगढ़ में और नमो तरजनी मुद्रा बढनी मे सांसद द्वारा किया गया लोकार्पण

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जनपद के शोहरतगढ़ में योग की उत्तर बोधि मुद्रा और जनपद के बढ़नी कश्बे में नमो तर्जनी मुद्रा प्रतिमा का सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।