बागेस्वरी धाम के पुजारी बाबा सरयू दास की संदिग्ध परिस्थिति मे मृत्यु

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जनपद के शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव स्थित बागेश्वरी धाम के पुजारी बाबा सरयू दास की मृत्यु कल दिन मे उस समय हो गयी जब सेवादार चाय बना रहा था अचानक गोली चलने की आवाज़ सुनायी दी सेवा दार चाय बनाना छोड़कर दौड़कर पहुंचा देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था सेवादार उक्त घटना देख कर अवाक रह गया तुरन्त ग्रामीणो और पुलिस को सूचित किया।कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची मंदिर मे बने कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे के अन्दर गयी और देखा कि बाबा की मृत्यु कनपटी मे गोली लगने से हुयी पुलिस ने शव को बाहर निकाला और आवश्यक कार्यवायी हेतु पुलिस घटना की जाँच में जुटी। बाबा सरयू दास चित्रकूट से 7 वर्ष पहले आकरइस मंदिर को विकसित किये थे सीओ इटवा शुबेन्दु सिंह ने कनपटी पर गोली लगने से मृत्यु होने की जानकारी दी।