मुख्यमंत्री ने जनपद गाजियाबाद के श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में श्रावण कांवड़ मेला-2025 का शुभारम्भ किया
मुख्यमंत्री ने दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्यों तथा कांवड़ मेला की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की

प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
लखनऊ 20 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गाजियाबाद के श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में श्रावण कांवड़ मेला-2025 का शुभारम्भ किया। इसके पूर्व, उन्होंने श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्यों तथा कांवड़ मेला की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री जी ने श्री दूधेवश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर के संरक्षण और आध्यात्मिक विकास के लिए श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महन्त नारायण गिरी जी महाराज का अभिनन्दन करते हुए कहा कि यह मन्दिर शिव भक्तों की आस्था के केन्द्र के साथ-साथ सनातन संस्कृति का जीवन स्वरूप है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के विभिन्न जनपदों के रास्तों से गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने जा रहे हैं। वह जनपद मुजफ्फरनगर व मेरठ की सीमा से होकर जाने वाले कांवड़ यात्रियों पर भी पुष्प वर्षा करेंगे।

इस अवसर पर श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महन्त नारायण गिरी जी महाराज,श्रद्धालुगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।