
प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में आज जनपद के सभी अधिकारी सोहगीबरवा गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया। जनपद के सर्वाधिक दुर्गम गांव में आज जनपद के सभी अधिकारियों का भ्रमण हुआ। सभी विभागों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अनूठी पहल पर।

सोहगीबरवा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा मौके पर ही योजनाओं का लाभउपलब्ध कराने के लिए आवेदन कराया गया। इस अवसर पर 05 क्षय रोगियों को पोषण किट प्रदान किया गया। 05 लोगों रामजीत,रमाकांत,ओमप्रकाश,रतन और इलाही को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 350 लोगों का उपचार किया गया। विभिन्न पेंशन योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का आवेदन कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि सोहगीबरवा क्षेत्र का विकास शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। शासन की इसी मंशा के अनुरूप आज मैं,पुलिस अधीक्षक और सभी जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ आपके सम्मुख हूं। उन्होंने कहा कि यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। आज 05 आयुष्मान कार्ड हेतु,12 वृद्धावस्था,05 निराश्रित महिला और 12 व्यक्तिगत शौचालय सहित विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों में निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी यहां के 4205 लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिला रहा। 434 लोगों को पीएम आवास व 161 को सीएम आवास मिल चुका है। इसके अलावा 118 वृद्धावस्था पेंशन,59 निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन के 09 लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। पूजा कुमारी और सिताबी की गोद भराई कराई और अंश व गुड़िया का अन्नप्राशन कराया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र को मुख्य हिस्से से जोड़ने के लिए सीसी सड़क और आरसीसी पुलिया का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सोहगीबरवा क्षेत्र के तीनों गांवों सोहगिबरवा,शिकारपुर और भोथहा को विभिन्न योजनाओं से शत प्रतिशत संतृप्त करना ही जिला प्रशासन की कोशिश है। इसके लिए प्रति माह सोहगीबरवा में तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं की बेहतर डिलीवरी करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक ने सभी ग्रामीणों को शिविर में आने के लिए धन्यवाद कहा और अनुरोध किया कि अगर पुलिस से संबन्धित कोई मामला है तो उससे आप लोग अवगत करा सकते हैं। पुलिस आपकी सुरक्षा और आपके समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मंच से ही पुलिस कर्मियों को लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके यथासंभव परस्पर सहमति पर आधारित और गुणवत्तापूर्ण समाधान करने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सोहगीबरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को निर्देशित किया कि अवशेष कार्यों को अगस्त के अंत तक पूर्ण कर हस्तांतरण की कार्यवाही करें,जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यथाशीघ्र शुरू किया जा सके और सोहगीबरवा क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह स्वास्थ्य केंद्र बेहद अहम है। उन्होंने एसडीएम निचलौल को बाउंड्रीवाल के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत परिसर में पौधरोपण भी किया।
जनकल्याण शिविर में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र,सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला,एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य,डीडीओ बी. एन.कन्नौजिया,पीडी रामदरश चौधरी सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।