
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में थाना निचलौल पुलिस व एसएसबी उपनिरीक्षक हंसराज,मु0आO(सा0) मनोज कुमार सिंह,मु0आO (सा0) कुलदीप कुमार,आ0सा0 ईश्वर चन्द,आ0 सा0 अमरनाथ कुमार व आ0 सा0 अनूप कुमार यादव द्वारा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर संदिग्ध/व्यक्ति वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर एक अभियुक्त आशीष यादव पुत्र बृजभूषण यादव ग्राम झूलनीपुर,थाना निचलौल,जनपद महराजगंज उम्र लगभग 30 वर्ष को 18.02 ग्राम ब्राउन सुगर (नारकोटिक्स) कुल 16 पुड़िया (14 लाल व दो मिट्टी रंग का) के साथ भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 500 के पास से 17.00 बजे गिरफ्तार किया गया। बरादगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुOअ0सं0 199/25 धारा- 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।