फूड विभाग के ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हडकंप,केमिकल से बन रहे थे खाद्य पदार्थ


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
गोरखपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। बीते दिनों रविवार को सहजनवां में 6 क्विंटल फंगस दही और 35 लीटर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (हाइड्रा) बरामद कर नष्ट किया गया था। इस कड़ी में आज सोमवार को गोरखपुर कूड़ाघाट क्षेत्र में स्थित सॉस व सेवई बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा गया। गोरखपुर जनपद में त्योहार के मद्देनजर खाद व रसद विभाग की लगातार छापेमारी की जा रही है। गोरखपुर सिटी क्षेत्र कूड़ाघाट में स्थित फैक्ट्री में सॉस व सेवई गंदे तरीके से बनाया जा रहा था। इस फैक्ट्री से 6 क्विंटल मिलावटी सेवई भी बरामद की गई। उक्त कम्पनी में गंदगी और केमिकल के इस्तेमाल से सॉस व सेवई बनाई जा रही थी,जिसे फूड विभाग के अधिकारियों ने बंद कराई।
दीपावली के मद्देनजर फूड विभाग की टीम सहायक फूड आयुक्त डॉ.सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई में लगातार छापेमारी कर रही है। इसे लेकर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इसी तरह मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।