अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के शोहरतगढ़ थाना अन्तर्गत दिनांक 29.10.2024 शाम लगभग 4 बजे चेतिया पकड़ी मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास बुढ़नईया पकड़ी बाजार के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम रामकेवल पुत्र मिश्री निवासी लमटिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थ नगर और गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल ब्यक्ति का नाम सोनू पुत्र बेचन उम्र लगभग 30 वर्ष है मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को ईलाज के लिए राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ भेज दिया और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गम्भीर रूप से घायल ब्यक्ति सोनू का प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद स्थिति में सुधार न देखते हुए मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर रेफर कर दिया।