शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज(घुघली)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम काo मनोहर कुमार,काo धनन्जय सिंह यादव,काo मिथिलेश राव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुoअoसंo- 402/2024 धारा- 69/87/115(2)/351 (3) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश उर्फ अकेला पुत्र कैलाश निवासी कोटवा टोला पिपरहा थाना घुघली जनपद महराजगंज की तलाश किया जा रही थी कि आज दिनांक 30.10.2024 को जरिये मूखबीर खास सूचना के आधार पर अभियुक्त राजेश उर्फ अकेला पुत्र कैलाश उम्र करीब 28 वर्ष निवासी कोटवा टोला पिपरहा थाना घुघली जनपद महराजगंज को ग्राम कोटवा टोला पिपरहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।