राष्ट्रीय

बुंदेलखंड में मिला जनता का आशीर्वाद,नगर परिषद घुवारा विकास की ओर अग्रसर अध्यक्ष गुड्डी जाहर सिंह के प्रयासों की हो रही सराहना

Spread the love


संपादक नागेश्वर चौधरी
मध्य प्रदेश। राज्य में छतरपुर जिले की नगर परिषद घुवारा विकास की ओर अग्रसर है,अध्यक्ष गुड्डी जाहर सिंह के प्रयास सफल हो रहे है। नगर वासियों को राज्य व केंद्र की प्रत्येक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। नगर में चारो और निर्माण कार्य अनवरत जारी है। नगर परिषद घुवारा में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति देखी जा रही है। अध्यक्ष गुड्डी जाहर सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरएस पटेल स्वयं निर्माण कार्यों में उपयंत्री ठेकेदार पर नियंत्रण रखकर गुणवत्ता पूर्वक सड़क व अन्य निर्माण कर करवा रहे है। तो वही नगर परिषद घुवारा में आने वाले लोगों के कार्य आसानी से हो रहे हैं,भ्रष्टाचार के प्रति अध्यक्ष गुड्डी जाहर सिंह का रवैया बेहद कठोर है। नगर परिषद घुवारा के कर्मचारियों से लेकर अफसर को दो टूक निर्देश है कि लोगों से एक रुपया भी नहीं लिया जाना चाहिए, इतना ही नहीं सरकार की प्रत्येक योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क लाभ मिलना चाहिए। नगर के लोग अध्यक्ष गुड्डी जाहर सिंह,मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरएस पटेल की कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं। नगर के वार्डों में पहुंचकर जनता से मिलने के साथ ही जन समस्याओं का निराकरण भी करती हैं। उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशासन ने भी सराहना और प्रशंसा की है। आने वाले समय में अध्यक्ष गुड्डी जाहर सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरएस पटेल के द्वारा नगर परिषद घुवारा के माध्यम से बड़े प्रोजेक्ट नगर में प्रस्तावित किए जाने की संभावना है। अध्यक्ष गुड्डी जाहर सिंह के प्रयासों से नगर के प्राचीन मंदिरों का नगर परिषद घुवारा द्वारा नवीन कायाकल्प किया जाएगा। नगर परिषद घुवारा में साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,सीएम हेल्पलाइन शिकायतों व जन शिकायतों का भी तत्काल निराकरण किया जा रहा है। आज नगर में कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं है। अध्यक्ष गुड्डी जाहर सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरएस पटेल द्वारा जनता के कार्य आसानी से किए जा रहे हैं l जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है,नगर में विकास कार्य प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!