दिवाली में घर पहुंचे युवक ने पत्नी के कहासुनी में फांसी लगाकर किया आत्महत्या


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बांसपार कोठी टोला के बेलासपुर नर्सरी में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि वह दीवाली पर घर आया था। फोन पर पत्नी से बात करने के बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बांसपार कोठी टोला के बेलासपुर नर्सरी निवासी मुन्ना (45 वर्ष) अपने पत्नी बच्चों के साथ पुणे में रहता है। दीवाली पर वह अकेले ही घर आया था। पत्नी व बच्चे पुणे में ही थे। मोबाइल पर पत्नी से कहासुनी हुई और मुन्ना ने कमरे में जाकर पंखे की कुंडी में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।