इलाज में लापरवाही के कारण हुई मौत में परिजनों ने शव को हाॅस्पिटल के सामने रखकर किया हंगामा


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। फरेंदा के माॅर्डन अपोलो हॉस्पिटल द्वारा युवक की इलाज के बाद मृत्यु हो जाने पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने शव रखकर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हास्पिटल द्वारा चेक और कैश देकर मामले को मैनेज किया जाने लगा।
सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के मरने के कुछ दिन पूर्व संजय चौरसिया धानी ढाला निवासी हर्निया का आपरेशन कराने माॅर्डन अपोलो हॉस्पिटल में आया था आपरेशन के बाद संजय चौरसिया के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ हालत बिगड़ता देख हास्पिटल के डाक्टरों ने गम्भीर बताकर रेफर कर दिया,आखिर में संजय चौरसिया ने दम तोड दिया परिजनों ने लगभग सैकड़ों की संख्या में शव को लेकर माॅर्डन अपोलो हॉस्पिटल के सामने रख कर हंगामा करने लगे हंगामा बढ़ता देख हास्पिटल संचालक वहां रफूचकर हो गया। उसके बाद शुरू हुआ मैनेज का खेल मैंनेज के खेल में माॅर्डन अपोलो हॉस्पिटल के स्टाफ ने जमकर पसीना बहाया किसी ने कैस के इंतजाम में लग गए,किसी ने संजय चौरसिया के परिवार को समझानें में लग गए और जब पूरे कैस का इंतजाम नहीं हो पाया तो तत्काल पीड़ित को चेक द्वारा पैसे का भुगतान किया गया। जिससे मृतक संजय चौरसिया के परिवार को असुविधा न हों इस मैनेज के खेल में झोलाछाप डॉक्टर से लेकर प्रशिक्षित डाक्टर भी खूब पसीना बहाते दिखाई दिए। इस हाईप्रोफाइल मैनेज खेल का किसी ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह देखना होगा की क्या स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर स्वत: संज्ञान लेता है या नहीं इस हाईप्रोफाइल मैनेज खेल से यह प्रतीत होता है की माॉर्डन अपोलो हॉस्पिटल के अभिलेख पूर्ण नहीं है।