स्कूली वाहन ने बाइक सवार को मारी ज़ोरदार टक्कर


इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग 730 परतावल-गोरखपुर मार्ग पर श्यामदेउरवा के समीप गलत रूट से आ रही स्कूल बैन ने बाइक सवार को मारा जोरदार टक्कर,जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बन्दे भारती नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज की स्कूल बैन गलत दिशा से श्यामदेउरवा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के समय स्कूली बैन में पांच बच्चे थे सभी बच्चे सुरक्षित है। बाइक सवार की पहचान विज्ञानेश्वर यादव पुत्र लालजी यादव उम्र (30 वर्ष) ग्राम सभा पीपरपाती तिवारी थाना भिटौली जनपद महराजगंज के निवासी है।
मौके पर पहुंचीं पुलिस ने बाइक सवार घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परतावल भेजा गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।