महराजगंज
जिलाधिकारी ने छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर दिया निर्देश


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा और ईओ ने छठ घाटों साफ सफाई को लेकर निर्देशित किया।
तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ और ईओ को छठ घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पोखरों और नदी घाटों पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही बड़े व गहरे पोखरों और नदी घाटों पर गोताखोरों व नाविकों को तैनात करने हेतु एसडीएम को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को सभी घाटों पर एंटी वेनम और अन्य आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम को तैनात करने का निर्देश दिया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आपातकालीन चिकित्सा टीम को तैनात करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु सभी आवश्यक इंतजाम कर लें।