त्योहारों में दोपहिया वाहनों की बिक्री 11 फीसदी बढ़ी,कारों में मामूली वृद्धि


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में मजबूत मांग के कारण अक्तूबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में संख्या के लिहाज से सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। मासिक आधार पर भी इसमें 6 फीसदी तेजी रही। हालांकि,यात्री वाहनों की ब्रिकी मामूली बढ़ी। एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक,घरेलू बिक्री के साथ दोपहिया वाहनों के निर्यात में भी अक्तूबर में सालाना आधार पर 23 फीसदी और मासिक आधार पर 2 फीसदी की तेजी रही। हालांकि,त्योहारी मांग के बावजूद यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले की तुलना में सिर्फ एक-दो फीसदी बढ़ी है। मासिक आधार पर इसमें 10-12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं,वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। हालांकि,मासिक आधार पर वाणिज्यिक वाहन 9 फीसदी अधिक बिके।