टेक-व्यापार जगत
चैट जीपीटी पर हिस्ट्री सर्च का नया फीचर


प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। ओपनएआई ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के लिए हिस्ट्री सर्च का नया फीचर जोड़ा है। इससे यूजर्स अपनी पुरानी चैट से आसानी से जानकारी ढूंढ सकेंगे। अभी तक यूजर्स को इसके लिए पूरी चैट हिस्ट्री स्क्रॉल करनी पड़ती थी। अभी यह फीचर केवल वेब पर पेड सब्सक्राइबर्स के लिए है। इसके लिए यूजर्स को चैटजीपीटी के वेब वर्जन में विडो की बाईं ओर एक नया मैग्निफाइंग ग्लास आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक करने से एक टेक्स्ट फील्ड खुलेगी,जहां पर पिछली चैट को ढूंढने के लिए विशेष की-वर्ड टाइप कर सकते हैं। यहां पर हाल की भी कुछ चैट दिखेंगी,जिन्हें बिना टाइप किए सीधे क्लिक या कॉपी कर सकते हैं।