तीन हफ्ते से ज्यादा आवाज है खराब तो कराएं कैंसर की जांच


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
अगर तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी है या खांसी में खून आ रहा है,आवाज खराब है,गले में गांठ जैसा महसूस हो रहा तो इसे मौसमी बीमारी समझकर नजर अंदाज न करें। यह कैंसर हो सकता है। अगर ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराएं। यह कहना है कैंसर विशेषज्ञ रचित माथुर का। विशेषज्ञों के अनुसार फेफड़ा कैंसर और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम है। ब्रेस्ट कैंसर,प्रोस्टेट कैंसर सबसे अधिक फैलने वाले कैंसर में से एक हैं। हालांकि,सामान्य कैंसर से प्रभावित एक तिहाई लोगों को इलाज से ठीक किया जा सकता हैं। रचित माथुर का कहना है कि कैंसर से होने वाली मृत्यु में 48 प्रतिशत तंबाकू सेवन से जुड़े मामले होते हैं। उन्होंने बताया कि न केवल तंबाकू या धूम्रपान का सेवन कैंसर का कारण बन सकता है बल्कि सुपारी,गुटका,पैसिव स्मोकिंग भी कैंसर के कारण बन सकते हैं।