सिद्धार्थनगर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया छठ पर्व


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के सिद्धार्थ नगर थानांतर्गत जमुआर घाट पर बड़े ही धूमधाम से यह पर्व मनाया गया। इस पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने मे नगर पालिका और जिलाधिकारी पुलिस विभाग,संघ के विभाग प्रचारक मय संघ कार्यकर्ता और मीडिया के लोगो ने अहम भूमिका निभाई पुलिस विभाग पूरी तरह से सक्रिय थी पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह अपने टीम के साथ निरीक्षण कर रही थी ड्रोन कैमरे से भी हो रही थी निगरानी भीड़ बहुत ही अधिक थी लेकिन किसी को किसी प्रकार की कठिनाई नही आई यह पर्व महापर्व है इस पर्व मे महिलाए चार दिन निर्जला व्रत रहती है वैसे तो यह बिहार का पर्व था लेकिन आज यह पर्व पूरे दुनिया में मनाया जाता है यह पर्व बिहार से पूरे दुनिया को सीख देती है कि लोग उगते सूरज को ही पूजते है लेकिन भारत के लोग डूबते को भी पूजते है हम केवल शक्तिशाली की ही नही हम शक्ति हीन की भी पूजते है हम आज के साथ बीते कल को भी याद करते है इस बदलते परिवेश मे भी लिट्टी भरता और सेरकी सुथनी को भी याद करते है इस व्रत के बारे मे हमारे ॠषियो ने 1000 वर्ष पहले ही बता दिये थे,एक बार राजा प्रियव्रत और मालिनी ने संतान के प्राप्ति के लिए महर्षि कष्यप जी से पुत्रेष्ठि यज्ञ कराया यज्ञ सम्पन्न होने के पश्चात खीर का प्रसाद खिलाया पुत्र पैदा हुआ पर निष्प्राण उस समय सृष्टि संरचना के छठवे अंश की देवी षष्ठी मां प्रकट हुई और उस बच्चे को स्पर्श की बच्चा चलने लगा यह पर्व हमे सीख देता है कि हमारे मार्गो पर चलने वालो का अन्त होने पर भी पूजनीय ही रहेगे इसी के साथ व्रतियो ने प्रात:3:30 बजे से जल मे खड़े रहकर जन मानस के कल्याण की कामना करते हुए सूर्योदय होने पर सूर्य देव को अर्घ दी और संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन जन मानस के मंगल मय की कामना करते हुए सूर्य देव को अर्घ दिए जो भी लोग इस महापर्व को सकुशल संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाए उन्हे बहुत बहुत धन्यवाद दिए !