महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर चुनाव आयोग सख्त,अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है और अधिकारियों को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्दे दिए। बैठक में महिला नेत्रियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा भी की गई। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के विरुद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणियों की निंदा की। उन्होंने अधिकारियों को ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।सूत्रों के अनुसार, राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिह संधू के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला नेत्रियों को निशाना बनाकर की गई अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणियों की निंदा की। अधिकारियों को ऐसे मामलों में कार्रवाई करने को कहा है।पुलिस आयुक्त,पुलिस अधीक्षक,जिला चुनाव अधिकारी,नगर निगम आयुक्त और निर्वाचन अधिकारी बैठक में शामिल हुए। चुनाव आयोग ने इससे पहले राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्देश दिए थे कि वे ऐसे किसी भी कार्य, हरकत या बयानबाजी से बचें, जिसे महिलाओं के सम्मान और गरिमा के प्रतिकूल माना जाता हो।